संजय के इस ब्‍लॉग में आपका स्‍वागत है. मेरा सिरजण आप तक पहुंचे, इसका छोटा सा प्रयास।

Wednesday, October 4, 2017

*एक छोटी सी लव स्टोरी*लघुकथा*संजय पुरोहित
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बारिश की एक मोटी बूंद पड़ी। नन्‍हा रेशम कीट पत्ती से छिटक, नीचे गिर पड़ा। पत्ती ने उसे देखा। उसकी रेशमी छुअन के पलों को याद किया...शाख से विदा ली। लहराती हुई नीचे आई और कीट पर बिछ सी गई। 
पानी का बहाव दोनों को ले चला।

No comments:

Post a Comment