संजय के इस ब्‍लॉग में आपका स्‍वागत है. मेरा सिरजण आप तक पहुंचे, इसका छोटा सा प्रयास।

Wednesday, October 4, 2017

ब्रेकिंग न्यूज़*लघुकथा*संजय पुरोहित
सुबह से दोपहर हो गयी। ब्रेकिंग तो छोड़ो, हाईलाइट करने लायक न्यूज़ भी नहीं मिली। रिपार्टर और कैमरामेन मूढ़े पर बेकाम बैठे थे। तभी रिपोर्टर का मोबाइल बजा। उसने कानों से लगाया," हां, हां। क्या रेप ?!" ब्रेकिंग न्यूज़ थी। उसका चेहरा खिल उठा। उसने कैमरामेन को उठने का इशारा करते हुए डिटैल पूछी, "लोकेशन..नाम बताओ, हां, हां..।" इतना ही बोल कर रिपोर्टर का चेहरा फक्क़ पड़ गया। वह वापिस मूढ़े पर धंस गया। कैमरामेन ने उसकी और सवालिया नज़र डाली। रिपार्टर ने भयाक्रांत होते पूछा,"तुम्हारी बेटी का नाम क्या है..?"
कैमरामेन के हाथ से कैमरा गिर पड़ा।

No comments:

Post a Comment